बस्तीःसोनहा थाना क्षेत्र के गोबिनहवा पोखरे के पास बाग में सोमवार को एक किशोर और किशोरी का शव पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.
कुछ युवक सोमवार की सुबह पोखरे पर घूमने गए थे. यहां उनकी नजर पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे लटक रहे किशोर-किशोरी के शवों पर पड़ी. इस पर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय, निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली अंबिका राम, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया. पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया.
बताया जा रहा है मृतक किशोर एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता था. जबकि किशोरी पिछले तीन माह से अपने ननिहाल रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी. मृतक किशोर के भाई ने बताया कि उसका भाई रात लगभग 11.30 बजे मोटरसाइकिल से निकला था. कुछ देर बाद उसे फोन किया गया तो कोई उत्तर नहीं दिया. व्हाट्सएप पर उसने मैसेज किया 'वह बहुत दूर चला आया है, कभी वापस नहीं लौटेगा'.
इसे भी पढ़ें-जब सिर पर सवार हुआ इश्क तो साबरून बनी सावित्री
माना जा रहा है कि किशोर रविवार की रात में किशोरी के ननिहाल पहुंचा. वहां से किशोरी को साथ लेकर पोखरे पर पहुंच गया, जहां दोनों ने आपस में दो दुपट्टा जोड़कर फंदा बनाया और गले में डालकर डाल से लटक गए. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. शवों को पीएम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.