बस्तीःप्रदेश सरकार के कार्यकाल का शनिवार को 1 वर्ष पूरा हुआ है. यूपी के अलग-अलग जिलों में विधायक और सांसदों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही राहुल गांधी पर जमकर बयानबाजी की. इसी कड़ी में बस्ती जिले के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हों या किसी भी दल का कोई भी नेता हो उसके लिए हमारे देश का कानून एक समान है. इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई रोल नहीं है'.
राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई सदस्यता पर कहा कि माननीय कोर्ट ने जब राहुल गांधी से कहा कि आप क्षमा मांग लीजिए तो हम आपको छोड़ देंगे. मगर, राहुल गांधी ने क्षमा मांगने से इंकार कर दिया और कहा कि आप सजा दीजिए. वे कहीं इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे, इसके बाद जब सजा हो गई तो अब कोर्ट के निर्णय का पालन करना चाहिए न कि आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहिए.
राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान दिया और संज्ञान सूरत कोर्ट ने लिया, यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसी के भी बयान का कोर्ट कहीं भी संज्ञान ले सकती है और यह कोई पहली घटना नहीं है. तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं, इसमें नेताओं के स्टेटमेंट के आधार पर अलग राज्य में भी एफआईआर और कार्रवाई हुई है. केजरीवाल का उदाहरण देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ दिए बयान के बाद माफी मांग लिया तो उन्हें माफ कर दिया गया. मगर, राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.
इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा देते हुए कानून का पालन किया है, लेकिन राहुल गांधी को लगता है कि वह देश के संविधान और कानून से ऊपर हैं. रही बात राहुल गांधी के बोलने की तो उन्हें न तो किसी ने संसद में बोलने से रोका है और न ही संसद के बाहर. उन्होंने कहा कि उनके बयान तो देश का पिछड़ा समाज आहत हुआ है और उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया है. कोर्ट के निर्णय का पालन हर दल के नेताओं को करना चाहिए चाहे वह छोटा नेता हो या बड़ा नेता.
अखिलेश यादव के द्वारा योगी सरकार पर 1 साल पूरे होने पर दिए गए बयान पर पूछा गया तो सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ अपना सफाई और अपना परिवार दिखता था. योगी सरकार में हर वर्ग और समाज के लोगों का विकास हो रहा है. सभी योगी सरकार से संतुष्ट हैं. मगर, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे बिना जी नहीं पा रहे हैं, इसलिए इस तरह के उलजुलुल बयान दे रहे हैं. वहीं, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के सवाल पर बोले कि अगर ऐसी मांग हो रही है तो सरकार इस पर निर्णय लेगी.
राहुल गांधी को पिछड़ो का अपमान करने का कोई हक नहीं
मऊः योगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.
राहुल गांधी को पिछड़ों का अपमान करने का कोई हक नहींयोगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.
तर्कों पर आधारित नहीं जजमेंट
मिर्जापुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा उप नेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'इस घटिया पार्टी की जितनी आलोचना की जाए वह कम है. कोर्ट के फैसले का वर्गीकरण कर रही है. अपर कास्ट बैकवर्ड शेड्यूल कास्ट में हमारे चार लोग अपील तैयार कर रहे हैं. जजमेंट गुजराती में है और तर्कों पर आधारित नहीं है. यह जजमेंट अगली अपील में खारिज हो जाएगा. राहुल गांधी की सदस्यता दोबारा बहाल होगी. इस तानाशाही सरकार को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आना होगा'.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल की संसद सदस्यता समाप्त होने को लेकर कहा न्यायालय का जो फैसला है, उसको सभी को मानना चाहिए. मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करते हैं कि राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे जो अक्सर प्रधानमंत्री जी को बोलते हैं वह न बोलें. राहुल गांधी वीआईपी हैं, उन्हें इतनी सजा नहीं होनी चाहिए इस सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राज शाही के तरह से काम करते थे, जो उन्होंने कह दिया वही आदेश होता है अब ऐसा नहीं है.