बस्ती:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बस्ती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में 26 नए मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं. इनमें से 5 मेडिकल कॉलेज बन भी गए हैं. बाकि प्रक्रिया में हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है. इससे आने वाले समय में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी. वहीं मायावती के आर्थिक सर्वे पर किए गए ट्वीट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आप पिछले तीन साल का रिकॉर्ड देख लें. जब से मोदी सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में प्रति कैपिटल आय बढ़ी है और देश की भी प्रति कैपिटल इनकम बढ़ा है.