उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में केएमसी यूनिट की शुरुआत, थमेगी नवजात शिशुओं की मौत - lucknow

सरकार की पहल कंगारू मदर केयर यूनिट से अब नवजातों की मौत में कमी आएगी. बस्ती के जिला महिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित 101 कंगारू मदर केयर लाउंज का लोकार्पण रीता बहुगुणा जोशी ने किया.

केएमसी यूनिट से थमेगी नवजातों की मौत

By

Published : Mar 7, 2019, 7:58 AM IST

बस्ती: यूपी में नवजातों की मौत में कमी लाने के लिए सरकार ने पहल की है. जिला महिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित 101 कंगारू मदर केयर इकाइयों (केएमसी) का लोकार्पण परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ से किया. इसी कड़ी में बस्ती के महिला चिकित्सालय में भी केएमसी यूनिट का शुभारंभ किया गया.

डीएमराजशेखरने यहां मरीजों से बात की और सुविधओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही आसानी से लोगों तक कैसे बेहतर सुविधाएं पहुंचें इसके लिए उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए.सीएमएस एके सिंह, डिप्टी सीएमओ सीएल कनौजिया आदि मौजूद रहे.

सीएमएस एके सिंह ने कहा कि 6 बेड का केएमसी यूनिट महिला चिकित्सालय में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि नवजातों के कम वजन और समय से पूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल के लिए यूनिट की स्थापना की जा रही है.

केएमसी यूनिट से थमेगी नवजातों की मौत
यह यूनिट नवजात शिशु की मृत्युदर में गिरावट लाने की सबसे प्रभावशाली प्रक्रिया होगी. इसके अंतर्गत शिशु को मां की त्वचा के संपर्क में रखा जाता है और केवल मां का दूध पिलाते हुए संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जाता है और यह बिलकुल निशुल्क है.

उन्होंने कहा कि कंगारू मदर केयर से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने और नौनिहालों को बेहतर पोषण देने में मदद मिलेगी. प्रदेश में अब तक ऐसे 69 लाउंज थे, जहां कंगारू मदर केयर की सुविधा दी जा रही थी. अब राज्य सरकार और उपराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से और 101 लाउंज बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details