उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस दिशाहीन है, उसके पास कोई नेतृत्व करने वाला नहीं हैः मंत्री राजेंद्र प्रसाद - basti news

यूपी के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद बस्ती जिले में आयोजित शैक्षणिक संस्थान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों पर हमला बोला.

etv bharat
मंत्री राजेंद्र प्रसाद.

By

Published : Dec 11, 2019, 8:44 PM IST

बस्तीःउत्तर प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह बस्ती के कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद में बिल को फाड़ने वाले सांसद ओवैसी के बारे में सभी जानते हैं, कि उनका क्या इतिहास है. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन है, उसके पास कोई सवाल नहीं है और न ही कोई नेतृत्व करने वाला है.

बस्ती पहुंचे मंत्री राजेंद्र प्रसाद.

अखिलेश सरकार में पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल
यूपी की कानून व्यवस्था के सवाल के जबाव में अखिलेश और मायावती पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के शासन काल में उत्तर प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो गया था, लेकिन जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में पुलिस प्रशासन पंगू थी. इस सरकार में पुलिस अपने क्षेत्र में एक्टिव है. सरकार ने अफसरों को निर्देश दे रखा है कि अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, दुष्कर्म पीड़िताओं को मिलेगा न्याय

गिरती जीडीपी कांग्रेस से विरासत में मिली
आर्थिक नीति और अर्थव्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जो राज्य और अंतरराष्ट्रीय जगत से जुड़ा हुआ है. हमारी जीडीपी कम न हो, हम इसका प्रयास कर रहे हैं. हमें यह गिरती हुई जीडीपी कांग्रेस से विरासत में मिली थी. इस जीडीपी को मोदी की सरकार ने आगे बढ़ाया और दूसरी बार भी मोदी सरकार आई है तो कहीं न कहीं आर्थिक मंदी आई है, लेकिन इसे ठीक करने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर गिरकर 4.5 प्रतिशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details