बस्तीः कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने रुधौली विधान सभा क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की. कहा कि अखिलेश यादव औरंगजेब का इतिहास दोहरा रहे हैं. मुलायम सिंह के रहते उनकी कुर्सी जबरदस्ती वह हथियाये हुए हैं. अखिलेश यादव ने पिता की भावना को आहत कर कैद कर रखा है.
आगामी चुनाव में 400 से अधिक सीटें लाने के अखिलेश के दावे पर उन्होंने कहा कि सपने मुंगेरी लाल भी देखते थे. मुंगेरी लाल सोचते थे कि मैं दुनिया का मालिक हूं. अब अगर अखिलेश ऐसा सोच रहे हैं इसमें नया क्या है.
बस्ती में सामूहिक विवाह समारोह में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने की शिरकत. ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...
40 फीसदी महिलाओं को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के टिकट देने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि जरा उनसे पूछिएगा कि 60 और 40 का अनुपात मनरेगा में क्यों नहीं लागू किया गया. वह इसका भी जवाब दें.
उन्होंंने कहा कि योगी राज में बहन और बहू बेटियां सुरक्षित हैं. योगीजी मातृ शक्ति का सम्मान करते हैं. इस वजह से प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गैस चूल्हे समेत गरीबों को कई लाभ दिए. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप