उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री का चिन्मयानंद पर बेतुका बयान- कहा मैं किसी चिन्मयानंद को नहीं जानता - मंत्री ने ढाई लाख रोजगार देने का किया दावा

कथित दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. सरकार चिन्मयानंद के इस घिनौने कृत्य को छिपाने में तुली है. इतना ही नहीं इतने हाई प्रोफाइल मामले में सरकार के मंत्री मोती सिंह ने कहा कि वह किसी चिन्मयानंद को नहीं जानते.

मोती सिंह ग्राम्य अभियंत्रण मंत्री.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 12:56 AM IST

बस्ती:यूपी सरकार के मंत्री मोती सिंह का बेतुका बयान सामने आया है. जिले में समीक्षा बैठक के दौरान मीडिया ने जब मंत्री से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि मैं किसी चिन्मयानंद को नहीं जानता. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के भगवा दुष्कर्म के बयान पर उन्होंने कहा कि एक साध्वी से चुनाव हारने के बाद उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

योगी के मंत्री का चिन्मयानंद पर बेतुका बयान.

आजम खान पर मंत्री मोती सिंह क्या कहा
रामपुर के सांसद आजम खान पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर मंत्री मोती सिंह ने कहा कि वहां के डीएम और एसपी विधि के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं. इससे पहले कि सरकार में उनके कर्मों पर पर्दा डाला जाता था, लेकिन हमारी सरकार में कानून अपना काम कर रहा है.

मंत्री ने ढाई लाख रोजगार देने का किया दावा
मंत्री ने बेरोजगारी के सवाल पर बात करते हुए कहा कि विपक्ष हताशा में इस तरह की बात करता है. मेरे पास ऐसे सवाल का कोई उत्तर ही नहीं है. प्रभारी मंत्री का सिर्फ यही कहना था कि उनकी सरकार में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी गई है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 12:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details