उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री हरीश द्विवेदी ने योगी सरकार की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - बस्ती में एसआईटी जांच की मांग

यूपी के बस्ती में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान सांसद और मंत्री हरीश द्विवेदी ने सर्राफा कांड का मुद्दा उठाया. यहां उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसआईटी जांच बैठाई जायी.

हरीश द्विवेदी
हरीश द्विवेदी

By

Published : Jan 25, 2021, 6:08 PM IST

बस्तीःबीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर योगी सरकार की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. यहां उन्होंने गोरखपुर सर्राफा लूट कांड को लेकर कहा कि इस पूरे मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए. ताकि लूट करने वाले पुलिसकर्मियों के कारनामाें से पर्दा उठ सके.

बड़े अफसरों पर भी हो कार्रवाईः मंत्री

सर्राफा व्यापारी से लूट का मुद्दा उठाया
सांसद ने प्रेसवार्ता में कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने गोरखपुर में जाकर एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया, वह बेहद शातिर हैं. साफ तौर पर माना जा सकता है कि उन लोगों ने इस तरह की कई और घटनाओं को भी अंजाम दिया होगा. इसलिए जरूरी है कि इस मामले की एसआईटी जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

सर्राफा कांड की एसआईटी जांच की मांग
मंत्री और बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश की गई है, जिसमें इस तरह के दागदार पुलिस वाले शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने मांग की कि अभी तक पुरानी बस्ती थाने के जितने भी पुलिस कर्मियों पर जो भी कार्रवाई की गई है वह काफी नहीं है. इनके बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस की छवि को किया दागदार
हरिश द्विवेदी ने कहां की पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने महकमे की छवि को दागदार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सस्पेंशन या बर्खास्तगी ही काफी नहीं है. एसआईटी पूरे मामले की जांच कर इन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details