उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी, लाखों मछलियों की हुई मौत - जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कुआनो नदी का पानी दिन प्रतिदिन जहरीला होता चला जा रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में आए दिन मछलियों की मौत हो रही है.

जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी

By

Published : Nov 3, 2019, 11:02 AM IST

बस्ती:जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार नदियों की साफ-सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में कुआनो नदी का पानी दिनोंदिन जहरीला होता चला जा रहा है, जिसके चलते टिनीच क्षेत्र के महादेव घाट पर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई.

जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी.

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बभनान सुगर फैक्ट्री का अपशिष्ट केमिकल नदी में छोड़ा जाता है. जिसके चलते कुआनो नदी का पानी जहरीला हो गया है और बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. मरने के बाद छोटी मछलियां जहां पानी की गहराई में गुम हो जाती है तो वहीं बड़ी मछलियां पानी के ऊपरी सतह पर तैरने लगती हैं. इन मरी हुई मछलियों को मछुआरे बाजारों में बेच रहे हैं, जिनको खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज

इसकी शिकायत संबंधित जिम्मेदारों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब इस समस्या को मीडिया ने उठाया तो तत्काल नवागत जिलाधिकारी बस्ती ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही है.

इस मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. तीन दिन में कमेटी इसकी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
रमेश चंद्र, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details