बस्ती:जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार नदियों की साफ-सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में कुआनो नदी का पानी दिनोंदिन जहरीला होता चला जा रहा है, जिसके चलते टिनीच क्षेत्र के महादेव घाट पर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई.
इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बभनान सुगर फैक्ट्री का अपशिष्ट केमिकल नदी में छोड़ा जाता है. जिसके चलते कुआनो नदी का पानी जहरीला हो गया है और बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. मरने के बाद छोटी मछलियां जहां पानी की गहराई में गुम हो जाती है तो वहीं बड़ी मछलियां पानी के ऊपरी सतह पर तैरने लगती हैं. इन मरी हुई मछलियों को मछुआरे बाजारों में बेच रहे हैं, जिनको खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं.