बस्ती:महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी युवक का शव पेड़ से लटका मिला. दरअसल, गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि पुलिस हत्या को आत्महत्या समझकर कार्रवाई करे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें अभी भी कुछ बिंदु साफ नहीं हुए हैं. आत्महत्या के लिए उकसाने में एफआईआर दर्ज है. सबूत के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना हरैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की घटना है.
बस्ती: प्रवासी युवक का पेड़ पर लटका मिला शव - बस्ती में हत्या की घटना
यूपी के बस्ती में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी युवक का शव पेड़ से लटका मिला. वहीं पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पेड़ से लटका मिला शव
हरैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की घटना है. क्वारंटाइन युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. राजा बाबू हैदराबाद से गांव आया था. परिजनों ने उसे 14 दिन के लिए गांव से बाहर क्वारंटाइन कर दिया था. क्वारंटाइन सेंटर के पास पेड़ पर युवक का शव लटका मिला.
मृतक के भाई राजकुमार चौहान ने तहरीर देकर गांव के राम नयन, रामजी, सुनील, फुरसत और जग्गी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजकुमार ने बताया कि 12 और 14 मई को आरोपयों ने उसे और उसके भाई को मारा-पीटा था. थाने पर तहरीर दिया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम कराया है, जिसमें अभी कुछ बिंदु क्लियर नहीं हुए है. आत्महत्या के लिए उकसाने में एफआईआर दर्ज है. सबूत के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
-हेमराज मीणा,एसपी