बस्ती:कोरोना का असर वैसे तो देश के हर क्षेत्र और हर व्यक्ति के काम काज पर रहा. वहीं सरकारी स्कूलों के छात्रों पर भी असर देखने को मिला. ज्यादातर गरीब तबके से आने वाले बच्चों को कम से कम यहां शिक्षा के साथ एक समय का भोजन भी मिल जा रहा था, जो कोरोना वायरस की वजह से ठप हो गया था. वहीं योगी सरकार ने पहल करते हुए छात्रों के भोजन के अधिकार को उन तक पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसके लिए मिड डे मील का राशन घर तक और पैसा सीधे अभिभावक के बैंक अकाउंट में भेजने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत जिले में एक जुलाई से काम शुरू भी हो गया है.
शासन के आदेश से शुरू हुआ आवंटन का कार्य
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार हमने काम करना शुरू कर दिया है. जो पैसा सरकार की तरफ से आया था, उसको कुछ विद्यालयों में भिजवा भी दिया गया है. बाकी विद्यालयों को भी जल्द ही भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यालयों को छात्रों के नामांकन के हिसाब से धन आवंटन किया जा रहा है.