उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: SDM ने किया स्कूल का दौरा, बनाया जाने लगा मिड डे मील - बस्ती ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित कौवाडाड प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील न बनाए जाने का मामला सामने आया. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया. खबर को दिखाए जाने के बाद एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

एसडीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 16, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:28 PM IST

बस्ती:जिले के हरैया विकास खण्ड के प्राथमिक स्कूल कौवाडाड में मिड डे मील न बनाए जाने की खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद बस्ती प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी खामियों की जानकारी ली और प्रधानाध्यापिक समेत ग्राम प्रधान को फटकार भी लगाई. साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात भी कही.

एसडीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्कूल पहुंचकर बच्चों से मिले और बच्चों के सामने रखे टिफिन बॉक्स देखकर उनसे पूछा कि कितने दिन से मिड डे मील नहीं बन रहा है तो बच्चों ने बताया कि एक माह से मिड डे मील नहीं बन रहा है. इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्कूल की प्राधानाध्यापिका से इसके बारे में पूछताछ की और स्कूल के सभी रजिस्टरों की एक-एक कर बारीक से जांच पड़ताल की. प्रधानाध्यापिका सत्यभामा और ग्राम प्रधान से मिड डे मील न बनाने की वजह पूछी गई तो दोनों लोग कोई भी माकूल जबाब नहीं दे पाए. स्कूल में बने शौचालय और परिसर की साफ सफाई देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भड़क गए. उन्होंने सफाई ठीक न होने पर प्रधानाध्यापिका और ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई.

बस्ती: यहां स्कूल में नहीं बनता मिड-डे-मील, बच्चे घर से टिफिन लाने को मजबूर

काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद एसडीएम अपने साथ मिड डे मील का रजिस्टर भी लेकर चले आए. एसडीएम ने हरैया विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी को बुलाकर फटकार लागते हुए सारी व्यवस्था को दो दिन में सही कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे एक रिपोर्ट बनाकर दो कि कौन दोषी है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मीडिया में खबर चलाए जाने के बाद यह मामला संज्ञान मे आया है. जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगी उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 16, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details