उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़, CMO ने जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का दावा करने वाली योगी सरकार के कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है. दरअसल, कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध तरीके से मरीजों से पैसे ऐंठ रहे हैं.

ETV BHARAT
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़

By

Published : Dec 21, 2019, 7:35 AM IST

बस्ती: जिले में इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के अंदर एक बाहरी युवक मरीजों को इंजेक्शन लगाने के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ऐंठ रहा है. छानबीन में पता चला कि आरोपी युवक की अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिली भगत है, जिसका फायदा उठाकर वह अपना गोरखधंधा चला रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़

  • सोशल मीडिया पर अधिकारियों की लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है.
  • वीडियो में एक बाहरी युवक मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा है.
  • इंजेक्शन लगाने के लिए आरोपी युवक मरीजों से पैसे ऐंठता है.
  • युवक पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है.
  • सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो देखने के बाद बस्ती के सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, जिसकी जांच की जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी. हमारे अस्पताल में कैसे कोई बाहरी व्यक्ति इलाज कर सकता है. मामले को हमने गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details