उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज को मिली एंबुलेंस की सौगात, कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी - बस्ती मेडिकल कॉलेज

बस्ती में राष्ट्रीय उर्वरक व रसायन मंत्रालय भारत सरकार ने सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस की सौगात दी है. बस्ती मंडल के तीनों जनपदों में संसाधन का अभाव रहा है, जिसे संस्थाओं और लोगों के सहयोग से पूरा किया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 17, 2021, 6:50 PM IST

बस्ती: जिले में राष्ट्रीय उर्वरक व रसायन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस की सौगात दी गई है. इस एंबुलेंस को जन समुदाय के उपयोग के लिए महर्षि वशिष्ठ स्वशासी मेडिकल कॉलेज बस्ती को डीएम और कमिश्नर ने सुपुर्द किया. मंडलायुक्त अनिल सागर ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना से सामना करते हुए हमने सामुदायिक सहयोग की भावना का परिचय दिया है.

बस्ती मंडल के तीनों जनपदों में संसाधन का अभाव रहा है, जो इस काल में संस्थाओं और लोगों के सहयोग से पूरा हुआ है. मेडिकल कॉलेज के उपयोग के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड को धन्यवाद दिया. संस्थाओं से अपील की कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं व संसाधनों की आवश्यकता होगी तो इसके लिए वे आगे बढ़कर सहयोग करें.

यह भी पढ़ें:तीन दरिंदो ने किशोरी की लूटी अस्मत, गर्भवती होने पर खुला राज


कमिश्नर ने कहा कि इंडो गल्फ फर्टिलाइजर ने ऑक्सीजन प्लांट दिया है. अन्य संस्थाओं ने संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कनवर्टर, दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों को पहुंचाना है, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अलग-अलग रूपों में हमारे सामने आ रहा है. हम सामूहिक रूप से प्रयास करके इसका सामना कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details