उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM: बस्ती में परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, CCTV ने खोली पोल - राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज बस्ती

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान सामूहिक रूप से नकल कराने की पुष्टि हुई है. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मामले में प्रबंधक, पूर्व केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

etv bharat
CCTV फुटेज.

By

Published : Mar 1, 2020, 6:19 PM IST

बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राकेश कुमार मिश्रा मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली में बोर्ड परीक्षा के दौरान ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और नायाब तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर परीक्षा कक्ष में सामूहिक रूप से नकल कराए जाने की पुष्टि हुई है.

जानकारी देते ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट.

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र ने शनिवार को स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो सामूहिक रूप से नकल कराने की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो उसमें भी सामूहिक नकल की पुष्टि हुई है. विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा कराने के लिए तैनात किए गए स्टैटिक मजिस्ट्रेट और लेखपाल के पर्यवेक्षण कार्य में बाधा डाली.

पहले भी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला आया सामने
इससे पहले भी 24 फरवरी को द्वितीय पाली में इसी विद्यालय में केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा प्रभारी की लापरवाही से तीन मार्च को द्वितीय पाली में होने वाली अर्थशास्त्र वाणिज्यिक के प्रश्नपत्र का पैकेट खोल दिया गया था. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर डीआईओएस डॉ. बृजभूषण मौर्या की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा प्रभारी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें-चंदौली नाव हादसा: 1 युवती का शव बरामद, 4 की तलाश जारी

विद्यालय के निरीक्षण में सीसीटीवी फुटेज से सामूहिक नकल की पुष्टि हुई है. इस मामले में प्रबंधक, पूर्व केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details