बस्ती:जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब मायके वालों को हुई तो माजरा समझ गए, क्योंकि ससुराल में मृतका को प्रताड़ित करने की बात उन्हें पहले से जानकारी में थी. मृतका के भाई की तरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बस्ती: दहेज के लिये विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले पैसों के लालच में पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
दहेज के लिये विवाहिता की पीट पीटकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले केहर्रैया थाना क्षेत्र का है.
- यहां 25 वर्षीय सुधा सिंह की शादी नीलेश सिंह के साथ पांच वर्ष पहले हुआ था.
- सुधा सिंह हर्रैया थाना क्षेत्र के रेउवा बाबू की रहने वाली थी.
- रविवार रात को सुधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- ससुराल वालों ने फोन कर मायके के लोगों को सूचना दिया, जिसके बाद मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे.
- मृतका के भाई ने बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और उसे मारते-पीटते थे.
- मृतका के भाई के अनुसार ससुराल वाले पैसों के लालच में जघन्य वारदात को अंजाम दे बैठे.
- पुलिस ने ससुराल वालों पर अपराध संख्या 224/19 धारा 498ए, 304बी, 120बी, 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से अभी सभी आरोपी फरार है.
-पंकज, एएसपी