उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती विकास प्राधिकरण में नक्शा घोटाले का हुआ खुलासा, होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बस्ती विकास प्राधिकरण में नक्शा घोटाला सामने आया है. जिसके बाद आयुक्त अनिल कुमार सागर ने बस्ती विकास प्राधिकरण परिषद की बैठक की और अभियान चलाकर अवैध निर्माण चिह्नित करने का निर्देश दिया गया.

etv bharat
बस्ती विकास प्राधिकरण में नक्शा घोटाले का हुआ खुलासा.

By

Published : Jan 19, 2020, 6:47 PM IST

बस्ती: जिले में बस्ती विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर नक्शा घोटाला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी कमीशन खोरी के चक्कर में अवैध तरीके से हजारों नक्शे पास कर दिए. फिलहाल प्राधिकरण में इस बड़े खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. नक्शा घोटाले के खुलासे के बाद आयुक्त अनिल कुमार सागर ने बस्ती विकास प्राधिकरण परिषद की बैठक की.

बस्ती विकास प्राधिकरण में नक्शा घोटाले का हुआ खुलासा.

बैठक में पता चला कि बीडीए गठित होने के बाद भी विनियमित क्षेत्र द्वारा 1202 नक्शा स्वीकृत कर दिया गया है. इससे नाराज परिषद के अध्यक्ष एवं आयुक्त ने नक्शा स्वीकृत करने वाले को निलंबित करने के आदेश दिए. संबंधित भू-स्वामियों को नोटिस जारी कर शुल्क के अंतर की धनराशि भी जमा कराने को कहा और अभियान चलाकर अवैध निर्माण चिह्नित करने का निर्देश दिया.

बस्ती विकास प्राधिकरण में घोटाला

  • आयुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि जेई तथा लेखपाल की टीम गठित कर सरकारी जमीनों का चिह्नांकन किया जाए.
  • महायोजना 2021 के विपरीत निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी किया जाए.
  • नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने संबंधी मुकदमों की प्रतिदिन सुनवाई की जाए.
  • खाली पड़ी सरकारी भूमि चिह्नित कर उस पर आवासीय निर्माण कराए जाने की कार्रवाई शुरू की जाए.
  • सरकारी कार्यालय, रैन बसेरा, हायर सेंटर के लिए भी भूमि चयनित की जाए.
  • आयुक्त ने निर्देश दिए कि महायोजना 2021 का प्रमुख स्थानों पर स्वागत बोर्ड लगवाया जाए.
  • प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि 171 अवैध निर्माण चिह्नित कर लिए गए हैं.
  • इसमें सात अवैध निर्माण को सील किया गया है, शेष को नोटिस जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details