उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सरयू नहर कटने से कई गांव जलमग्न, भुखमरी की कगार पर ग्रामीण - बस्ती में सरयू नहर टूटी

बस्ती में सरयू नहर के टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए है. किसानों की कई बीघा फसले बर्बाद हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी घुस आया है. ग्रामीणों के घरों में चार दिन से चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है. वहीं ग्रामीणों में नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश है.

कई गांव हुए जलमग्न.

By

Published : Jul 28, 2019, 10:55 PM IST

बस्ती:गुणवत्ता विहीन नहरों के निर्माण से जिले में बार-बार सरयू नहर कट रही है. एक महीने के अंदर सरयू नहर तीन बार कट चुकी है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

सरयू नहर टूटने से ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो.

नहर कटने से लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी-

  • हर्रैया तहसील क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव और उसके आसपास 24 गांव में नहर का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया है.
  • ग्रामीणों के घरेलू सामान सब भीग गए हैं.
  • पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है.
  • ग्रामीणों के घरों मे चार दिन से चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है.
  • ग्रामीणों में नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश है.
  • कोई भी नहर विभाग का अधिकारी कटान के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
  • पानी का बहाव तेज होने के चलते नहर को लोग नहीं बांध पा रहे हैं.
  • नहर के पानी से सड़क और हजारों बीघा खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं.

पानी के कारण किसानों की फसलें हुई बर्बाद-

  • गन्ने की फसल, सब्जियां और धान की फसल सहित खाली खेत पूरी तरह डूब गए हैं.
  • सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं.
  • श्रीपतिपुर प्राथमिक स्कूल में नहर का पानी लबालब भरा हुआ है.
  • सरयू नहर के कटने से हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गई हैं.

यह प्राकृतिक आपदा है. निश्चित रूप से ग्रामीणों की हर संम्भव मदद की जाएगी. नहर के कुछ भागों का निर्माण नहीं हो पाया है. जल्द ही सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा.
-अजय सिह, विधायक, हर्रैया

डीएम माला श्रीवास्तव इस आपदा से अभी अनजान हैं. उन्हें जब बताया गया कि नहर कट गई थी, जिससे इलाके में पानी भर गया और सैकड़ों घरों मे चूल्हे नहीं जल रहे है तो इस बात पर डीएम ने कहा कि जल्द ही कटी नहर को दुरुस्त कर लिया जाएगा और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद ग्रामीणों को दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details