उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सिग्नल की बत्ती गुल, अंधेरे में ट्रैफिक व्यवस्था - बस्ती खबर

बस्ती में ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिले में पिछले एक महीने से कई ट्रैफिक सिग्नल खराब हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी मरमम्मत नहीं करा रहा है.

ETV BHARAT
बस्ती जिले की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट

By

Published : Dec 27, 2019, 12:18 PM IST

बस्ती:ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए साल 2017 में शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था की गई थी, जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने लाखों रुपये खर्च किए थे. अब आलम यह है कि जिले के लगभग सभी ट्रैफिक सिग्नल खराब हो चुके हैं, जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

बस्ती जिले की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट.

कंपनीबाग चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल कई दिनों से खराब है. यहां अक्सर जाम की समस्या होती है. ऐसे समय में ट्रैफिक सिग्नल के खराब होने से दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.

खराब ट्रैफिक सिग्नल से बढ़ी दुर्घटना की संभावना

  • बस्ती जिले में कई ट्रैफिक सिग्नल खराब हो चुके हैं.
  • ट्रैफिक सिग्नल के खराब होने से दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है.
  • लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
  • साल 2017 में शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल लगाए गए थे.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: एंटी रोमियो टीम के खौफ से सहमे 'मनचले', एक हजार से ज्यादा से लिखवाया माफीनामा

बजट के अभाव के चलते लाइटों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. दरअसल, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिस कंपनी से अनुबंध किया गया था. वह अब खत्म हो गया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस और होमगार्ड के जवान लगे हुए हैं. जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी.
-अखिलेश त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details