बस्ती:लाइनहाजिर इंस्पेक्टर के विदाई कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसकी जानकारी होने पर एसपी ने पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया. इधर इंस्पेक्टर साहब अपने थाने के सहकर्मियों के साथ डांस मस्ती कर रहे थे. वहीं, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर थानेदार शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और रिजवान अली समेत 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सिपाही प्रमोद भारती, मनोज यादव, ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, शुभम मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह समेत कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल है.