उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर की विदाई कार्यक्रम में सिपाहियों ने किया भांगड़ा, थाना सस्पेंड

बस्ती में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह के विदाई समारोह में नाचना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

विदाई समारोह में थिरके पुलिसकर्मी.
विदाई समारोह में थिरके पुलिसकर्मी.

By

Published : Jul 10, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:27 AM IST

बस्ती:लाइनहाजिर इंस्पेक्टर के विदाई कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसकी जानकारी होने पर एसपी ने पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया. इधर इंस्पेक्टर साहब अपने थाने के सहकर्मियों के साथ डांस मस्ती कर रहे थे. वहीं, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर थानेदार शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और रिजवान अली समेत 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

वायरल वीडियो.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सिपाही प्रमोद भारती, मनोज यादव, ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, शुभम मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह समेत कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल है.


गौर ब्लाक परिसर में नामांकन के दौरान बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. पुलिस की मौजूदगी में कई बार मारपीट हुई. कुछ लोग ब्लॉक का गेट ढकेलकर ब्लॉक के अंदर घुस गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बाद में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. देर शाम एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शांति व्यवस्था कायम न रख पाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था.

शुक्रवार को स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच बैंड बाजा के धुनों पर लोग जमकर थिरके. पुलिसकर्मी सड़क पर जुलूस की शक्ल में नाचने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

इसे भी पढे़ं-मेरठ: पुलिसकर्मियों का 'साड़ी डांस', देखकर हो जाएंगे हैरान

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details