बस्ती:लॉकडाउन के मद्देनजर 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' के तहत खुलवाये गए महिलाओं के खातों में योगी सरकार ने 500 रुपये भेजे हैं. इन पैसों को निकालने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं, लेकिन खाता खुलने के बाद कभी उपयोग में न लाने के कारण उनमें से कुछ महिलाओं के खातों को सीज कर दिया गया है. जिस कारण उनको खाते से पैसा निकालने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पैसा निकालने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहीं महिलाएं
इसी सिलसिले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दूबौला ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी लालजी यादव से बातचीत की. बातचीत के दौरना उन्होंने बताया कि जनधन के लगभग 4,500 खाते उनके यहां पांच साल पहले लोगों ने खुलवाए थे. वर्तमान में केवल 3,000 ही खाते हैं. इन खातों में सरकार की तरफ से 500 रुपये की राशि भेजी भी गई है, जिसे लोग निकाल रहे हैं.