बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के सुरापार गांव के बाग में 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी सोमवार को होनी थी. युवक तैयारियों में जुटा था. युवक की मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.
- लालगंज थाना क्षेत्र के सुरापार गांव मे 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है.
- मृतक धर्मेंद्र गांव के बगल एक मुर्गी फार्म चलाता था.
- मृतक देर रात भोजन करने के बाद सोने चला गया था.
- जब सुबह देखा गया तो शव पेड़ से लटकता मिला है.
- मृतक की बहन की शादी सोमवार को होनी थी. पूरा परिवार खुशियां मे डूबा हुआ था लेकिन इस घटना ने घर की खुशियां मातम में बदल दी.
- मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
- फिलहाल युवक की मौत का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.