बस्तीःयह वही टिकैत का किसान यूनियन है, जिसके चलते वर्ष 2002 के नवंबर माह में मुंडेरवा चीनी मिल बंद होने के विरोध में बस्ती में किसान आंदोलन हुआ था. 11 दिसंबर 2002 को पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ. पुलिस फायरिंग में मेंहडा पुरवा गांव के धर्मराज उर्फ जुगानी पुत्र राम शब्द, जगदीशपुर मंझरिया के बद्री चौधरी पुत्र गोजे और संतकबीर नगर जनपद के चंगेरा-मंगेरा निवासी तिलकराज चौधरी पुत्र राम लखन की गोली कांड में मौत हो गयी थी. पर हासिल कुछ नहीं हुआ, सिवाए किसानों की मौत के. आज मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से भले ही मूंडेरवा मिल फिर से चालू हो गई हो, मगर इस मिल के चालू होने में टिकैत के यूनियन का कोई योगदान नहीं था.
चीनी मिल के लिए हुआ था आंदोलन
बता दें कि अंग्रेजों के जमाने (1932) में स्थापित इस चीनी मिल को 1998 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अपरिहार्य कारणों से बंद कर दिया था. करोड़ों रुपये बकाया भुगतान और मिल को फिर से चलाने के लिए व्यापक आंदोलन और धरना-प्रदर्शन भी हुए थे. 12 दिसंबर 2002 को आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के चलते तीन किसानों की मौत हो गई थी. लोगों ने किसानों को शहीद का दर्जा दिया था. मुंडेरवा तिराहे पर तीनों किसानों की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
आंदोलन में शहीद हुए तीन किसान
सबसे पहले हम आपको आंदोलन में पुलिस की गोली के शिकार हुए तिलक राम चौधरी के परिवार वालों से मिलवाते हैं. तिलक राम का गांव आज भी विकास की दौड़ में काफी पीछे है. यहां तक कि गांव में जाने को एक अच्छी सड़क तक नहीं है. एक झोपड़ी में शहीद किसान का परिवार रहने को मजबूर है. शहीद किसान तिलक राम की पत्नी ने बताया कि उस वक्त भी आंदोलन अपने चरम पर था. इसी आवेश में कई युवा किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर किसान नेता महेंद्र टिकैत के एक इशारे में अपनी जान तक गंवाने को तैयार थे. इसका नतीजा है कि उनके पति भी आंदोलन में गए और गोली लगने से मारे गए.