बस्ती:जनपद में एक महंत ने कबीर मठ की हरपुर शाखा की जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराने के लिए राष्ट्रपति से पत्र लिख कर गुहार लगाई है. महंत ने एलान किया है कि अगर राष्ट्रपति से उन्हें न्याय नहीं मिला तो अन्न-जल का त्याग कर समाधि ले लेंगे. भू- माफिया मठ की 22 बीघा जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे है.
न्याय के लिए भटक रहे महंत ने किया समाधि लेने का एलान पीड़ित संत हरिश्चंद्र दास ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि 'वह कबीर मठ की हरपुर शाखा के महंत हैं. लालगंज थाना क्षेत्र के दुबौली खुर्द गांव में कबीर मठ की कई बीघा जमीन पर पिछले 40 साल से भू-माफिया संतराम और उसके साथियों ने जबरन कब्जा कर रखा है.' यूपी सरकार सहित स्थानीय प्रशासन को सैंकड़ो पत्र दे चुके हैं. लेकिन, नतीजा कुछ नहीं निकला.'
संत हरिश्चंद्र दास ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए कहा कि उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उनके पास एक मात्र रास्ता बचा है, राष्ट्रपति जी को पूरे मामले से अवगत कराने का. चूंकि राष्ट्रपति खुद कबीर मठ पर आ रहे हैं तो, उनसे मिल कर मठ की समस्या से अवगत कराएंगे.
यह भी पढ़ें-कोरोना मृतक आश्रितों की नियुक्ति का मामला : कोर्ट ने राज्य सरकार को किया तलब
संत हरिश्चंद्र दास ने आगे बताया कि इस मामले में ही पहले एक महंत की हत्या भी की जा चुकी है. कोर्ट से संतराम और उसके रिश्तेदारों का नाम भी खारिज हो चुका है. कई बार राजस्व कर्मियों ने जांच कर रिपोर्ट भी आला अधिकारियों को दी है. बावजूद इसके इस लड़ाई में उनका कोई साथ नहीं दे रहा है. महंत ने कहा कि डीएम से भी कई बार मिलकर शिकायत की है. मगर मौके पर कोई भी अधिकारी जाकर भू- माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप