बस्ती: जनपद में मदरसा शिक्षकों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वह आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे. मदरसा शिक्षकों का आरोप है कि उनका वेतन 4 साल से रुका हुआ है.
बस्ती: मदरसा शिक्षकों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह की धमकी - बस्ती में मदरसा शिक्षकों ने दी आत्मदाह की धमकी
उत्तर प्रदेश के बस्ती में मदरसा शिक्षकों ने बकाया वेतन को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया. शिक्षकों ने कहा है कि एक हफ्ते में बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता है तो हम जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बस्ती: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी कार्यालय पर करेंगे आत्मदाह
मदरसा शिक्षकों ने कहा कि भुखमरी की स्थिति आ गई है. 4 साल से वेतन न मिलने से शिक्षकों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला. शिक्षकों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में बकाया भुगतान नहीं होता है तो हम जिलाधिकारी कार्यालय पर ही आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है, लेकिन आज हम लोगों को दरकिनार कर दिया गया है.