बस्ती : देशभर में इस समय धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सियासत गरमाई हुई है. धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में योगी सरकार ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने के लिए कहा है. वहीं, जिले में जिन धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को पुलिस और प्रशासन ने धर्म गुरुओं से बात करके हटवा दिए हैं.
धार्मिक स्थलों पर लगे वैध लाउडस्पीकरों को माननीय उच्च न्यायालय के गाइड लाइन के अनुसार आवाज को कम करके बजाएं. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल और जिले के समस्त धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग की गई. बैठक के दौरान उनको उच्च न्यायालय के निर्देश के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार जिले में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, उनमें लगे लाउडस्पीकरों के लिए यह निर्धारित किया गया है कि उनसे कितने डिसमिल की आवाज होनी चाहिए. एसपी ने बताया कि इस आदेश का सभी धार्मिक स्थलों के गुरुओं ने पालन किया.
पढ़ेंः 595 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउड स्पीकर, ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर की कार्रवाई