उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौहार्द्र की मिसाल पेश कर मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर - loudspeaker news in up

जौनपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों में सौहार्द्रपूर्ण तरीके से लाउडस्पीकर उतरने शुरू हो गए हैं.

सौहार्द्र की मिसाल पेश कर मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर
सौहार्द्र की मिसाल पेश कर मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर

By

Published : Apr 24, 2022, 6:14 PM IST

जौनपुरः जिले की पुलिस ने सभी धर्माचार्यों के साथ बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मंदिर और मस्जिद से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतारने के लिए कहा. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए.

एसएसपी जौनपुर अजय साहनी का कहना है कि सभी धर्माचार्यों के साथ एक मीटिंग करके जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो भी मानक से विपरीत या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उनको स्वेच्छापूर्ण तरीके से उतारने के लिए बात की गई थी. इसके बाद एक मस्जिद से लाउडस्पीकर को उतरवाया गया.

इससे पहले एसएसपी के साथ हुई सभी धर्माचार्यों की बैठक में यह सहमति बनी की लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक कैंपस के अंदर ही रहेगी. इससे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटवा लिए जाएंगे. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे.

इस बारे में एसपी जौनपुर अजय साहनी ने कहा कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सभी धर्मों के साथ एक मीटिंग की गई, जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के क्रम में किसी भी धार्मिक संस्थान पर लाउडस्पीकर तेज आवाज से नहीं बजाया जाएगा. लाउडस्पीकर की ध्वनि कैंपस के अंदर तक ही रहनी चाहिए. तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतार लिए जाएं. इस पर मस्जिद से लाउडस्पीकर उतार लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details