बस्ती: शहर को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क अब आईसीयू में पहुंच गई है. पचपेड़िया मार्ग को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सड़कों का निर्माण न होने से खफा स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और ईओ को गड्ढा भरी सड़क पर पैदल चलने के मजबूर कर दिया.
- शहर को हाईवे से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग बदहाल स्थिति में है.
- मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों से चलना दूभर हो रहा है, इसलिए अक्सर राहगीर चोटिल हो जाते हैं.
- मार्ग पर विद्यालय के अलावा एक डिग्री कॉलेज, अस्पताल और दुकानें हैं, इससे यह मार्ग अति व्यस्त रहता है.
- मार्ग निर्माण को लेकर लोगों ने कई बार मार्ग जाम किया है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
- शुक्रवार को लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष व जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
- सूचना पर पहुंचे कोतवाल शमेशर बहादुर सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.
- इस बात की जानकारी जब ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को हुई तो वह मौके पर पहुंचे.
- इस दौरान ईओ को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा.
- नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा धरनास्थल पर पहुंचे, जहां लोगों ने उनका घेराव किया.
- स्थानीय लोगों ने ईओ सहित पालिका के अन्य अधिकारियों को पचपेड़िया मार्ग पर पैदल चलाया.