उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICU में पहुंचीं बस्ती जिले की सड़कें, वाहनों का चलना हुआ दूभर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. सड़क का निर्माण न होने पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया.

ICU में पहुंचीं बस्ती जिले की सड़कें.

By

Published : Oct 4, 2019, 7:01 PM IST

बस्ती: शहर को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क अब आईसीयू में पहुंच गई है. पचपेड़िया मार्ग को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सड़कों का निर्माण न होने से खफा स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और ईओ को गड्ढा भरी सड़क पर पैदल चलने के मजबूर कर दिया.

ICU में पहुंचीं बस्ती जिले की सड़कें.
  • शहर को हाईवे से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग बदहाल स्थिति में है.
  • मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों से चलना दूभर हो रहा है, इसलिए अक्सर राहगीर चोटिल हो जाते हैं.
  • मार्ग पर विद्यालय के अलावा एक डिग्री कॉलेज, अस्पताल और दुकानें हैं, इससे यह मार्ग अति व्यस्त रहता है.
  • मार्ग निर्माण को लेकर लोगों ने कई बार मार्ग जाम किया है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
  • शुक्रवार को लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष व जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
  • सूचना पर पहुंचे कोतवाल शमेशर बहादुर सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.
  • इस बात की जानकारी जब ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को हुई तो वह मौके पर पहुंचे.
  • इस दौरान ईओ को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा.
  • नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा धरनास्थल पर पहुंचे, जहां लोगों ने उनका घेराव किया.
  • स्थानीय लोगों ने ईओ सहित पालिका के अन्य अधिकारियों को पचपेड़िया मार्ग पर पैदल चलाया.

सड़क के गड्ढे भरने के लिए रोड़ा और राबिस तत्काल प्रभाव से गिरवाया जाएगा. मार्ग निर्माण के लिए दो करोड़ 72 लाख का बजट शासन को भेजा गया है. स्वीकृत होने पर निर्माण कराया जाएगा.
-पुष्कर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details