उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: आबकारी विभाग की नाक के नीचे चल रही शराब ठेकेदारों की मनमानी - बस्ती में शराब ठेकेदारों की मनमानी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों को मनमाने समय से संचालित किया जा रहा है. शासन द्वारा शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है. बावजूद इसके शराब की बिक्री की जा रही है.

जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह

By

Published : Sep 17, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 12:46 AM IST

बस्ती:जनपद में प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है. मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान इन दिनों शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर संचालित की जा रही है.

जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह

ये भी पढ़ें- एटा: कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, नष्ट की गई 2,100 पेटी शराब

दरअसल जनपद के गौर ब्लाक के शिवाघाट मार्ग नरथरी चौरहा पर संचालित हो रही देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग भी मेहरबान नजर आ रहा है. इसके चलते दुकान संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही है. दुकान खुलने से पहले और बाद में शराब बेची जाती है.

ये बोले जिला आबकारी अधिकारी

दुकान की जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि क्या दुकान का अनुज्ञापी भी इसमें शामिल है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. नियमानुसार निर्धारित समय के बाद या पहले शराब को बेचा नहीं जा सकता है. अगर कोई और व्यक्ति गैरकानूनी ढंग से शराब बेच रहा है, तो उसके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम बनाकर सभी दुकानों की जांच की जाएगी.

Last Updated : Sep 18, 2019, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details