बस्तीः जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे गुरुवार को बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए और पुलिस कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, मौत - लाइनमैन को लगा करंट
बस्ती जिले में एक संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से पोल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथी कर्मचारी की मौत के बाद बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए और पुलिस कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए.
पढ़ेंः सहारनपुर में बारिश का कहर, छत गिरने से महिला की मौत और किसान घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमहट फीडर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन रामजी बिजली शट डाउन करा कर पोल पर काम कर रहे थे. अचानक बिजली की सप्लाई आ जाने रामजी की पोल पर झुलस कर गिर गए. आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप