बस्ती:पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के कार्यक्रम में शनिवार को सांसद हरीश द्विवेदी पहुंचे. इस अवसर बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल तथा संचालन विवेकानंद मिश्र ने किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जमीयत उल-ए-हिंद के मौलाना और धर्म गुरु मदनी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए मौलाना मदनी ने इस तरह का बयान दिया है. जबकि सभी को पता है सबसे पुराना धर्म सनातन है. हिंदुस्तान में रहने वाले अन्य धर्मों के लोग सनातन के अनुयायी हैं. सांसद ने कहा कि भारत में जितने भी लोग हैं या धर्म है सभी सनातन के अंतर्गत ही आते हैं. भारत का मुख्य धर्म सनातन है और बाकी के सारे धर्म केवल पंथ है.
वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने सांसद खेल महाकुंभ से जुड़े कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम की बदौलत सांसद खेल महाकुंभ के जरिए पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे बस्ती का नाम रोशन हुआ है. कहा कि संगठन के लिए कार्यकर्ता समर्पण करें और सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाए.