बस्ती: बीजेपी नेता कबीर तिवारी हत्याकाण्ड के बाद कानून मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को उनके पैतृक ऐंठी पहुंचे और कबीर तिवारी को श्रद्वांजलि दी. मंत्री ने कहा कि इस हत्याकाण्ड ने हम लोगों को बहुत दुख दिया है, हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं. इस घटना की निष्पक्षता से जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. हमने प्रशासन और प्रमुख सचिव गृह से कहा है कि इस मामले में शीघ्र से शीघ्र चार्जशीट दाखिल की जाए.
जानें कानून मंत्री क्या बोले
- पूरे मामले को हम सरकार की तरफ से फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे.
- समाज में उभरते हुए युवा नेता की हत्या बहुत ही दुखद है.
- बस्ती के लिए एक उदयमान नेता ने अपने प्राणों की बलि दे दी.
- हमें पीड़ित परिवार ने बताया है कि स्थानीय पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है.
- कानून मंत्री ने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे.
- जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संतुति करेंगे.