उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, कबीर तिवारी को दी श्रद्धांजलि - law minister statement on bjp leader kabir tiwari murder case

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने बीजेपी नेता कबीर तिवारी को उनके पैतृक गांव ऐंठी पहुंच श्रद्धांजलि दी. बुधवार को कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कानून मंत्री ने कबीर तिवारी के परिजनों से की मुलाकात.

By

Published : Oct 12, 2019, 10:45 AM IST

बस्ती: बीजेपी नेता कबीर तिवारी हत्याकाण्ड के बाद कानून मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को उनके पैतृक ऐंठी पहुंचे और कबीर तिवारी को श्रद्वांजलि दी. मंत्री ने कहा कि इस हत्याकाण्ड ने हम लोगों को बहुत दुख दिया है, हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं. इस घटना की निष्पक्षता से जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. हमने प्रशासन और प्रमुख सचिव गृह से कहा है कि इस मामले में शीघ्र से शीघ्र चार्जशीट दाखिल की जाए.

बस्ती पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक.

जानें कानून मंत्री क्या बोले

  • पूरे मामले को हम सरकार की तरफ से फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे.
  • समाज में उभरते हुए युवा नेता की हत्या बहुत ही दुखद है.
  • बस्ती के लिए एक उदयमान नेता ने अपने प्राणों की बलि दे दी.
  • हमें पीड़ित परिवार ने बताया है कि स्थानीय पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है.
  • कानून मंत्री ने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे.
  • जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संतुति करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ...जब जिंदा लोगों को मिली अपनी मौत की खबर, गुहार लगाने पहुंचे सरकारी चौखट पर

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने एसपी पंकज कुमार की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एसपी के खिलाफ 120बी के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. मामले में एसपी की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details