बस्ती:शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित नगर पालिका की कई बीघा जमीन गायब हो गई है. हालांकि कागजों में आज भी वह जमीन बरकरार है. इतना ही नहीं शहर के सात चुंगी घर पर भी अवैध कब्जा हो रखा है. कई जगहों पर तो बकायदा कब्जेदारों ने भूमि को अपना साबित करने के लिए कई हथकंडे अपना रखे हैं.
नगर पालिका की जमीन पर कब्जा
शहर के चइयाबारी में पांडेय स्कूल के सामने बहुत पहले भैंसा खाना हुआ करता था. समय के साथ भैंसाखाना बंद हो गया. इसके बाद यहां की खाली जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया. अब चइयाबारी की यह जमीन कागजों में है, लेकिन किसी और के कब्जे में है. इसी प्रकार दक्षिण दरवाजा से अस्पताल मार्ग पर स्लाटर हाउस हुआ करता था, लेकिन अब यहां पालिका की जमीन पर दूसरों का कब्जा है.
कूड़ा डंपिंग जमीन पर भी कब्जा
नगर पालिका ने इस पर अपना दावा बरकरार रखा है. रौता चौराहा के अमरूद बाग के पीछे पालिका का ट्रेंचिंग ग्राउंड भी केवल कागजों में ही है. एक जमाने में त्रिलोक सिंह कालोनी के निकट कई बीघे में नगर पालिका की जमीन पर कूड़ा डंप किया जाता था, लेकिन अब इस जमीन का नजारा ही बदल गया है.