बस्ती: जिले में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची डायर 112 की पुलिस भी डरकर भाग गई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है. मामला जिले के रुधौली थाना क्षेत्र का है.
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
बस्ती जिले में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल 112 के सामने भी दोनों पक्ष मारपीट करते रहें.
थाना क्षेत्र के उमरा खास गांव निवासी अनिल राव का उनके पड़ोसी कुबेर राव से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि कुबेर राव पक्ष के लोगों ने एसडीएम भानपुर के कार्यालय से तथ्यों को छिपाकर एक आदेश ले लिया और पुलिस की मिलीभगत से उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसका दूसरे पक्ष ने विरोधि किया, दोनों पक्षों में विवाद होने लगा.
शिकायतकर्ता अनिल राव ने डायल 112 को फोन किया और कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग पुलिस के सामने भी मारपीट करते रहे. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.