बस्ती: जिले के एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लाल जी मर्डर केस का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तीन नवंबर की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलिगढ़ा निवासी लालजी चौधरी को किसी व्यक्ति ने सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में हत्यारा मृतक के गांव का ही निकला. पूछताछ में अभियुक्त राजवंत उर्फ बबलू ने बताया कि 2015 के प्रधानी चुनाव में वह प्रत्याशी था. उसे रकम की आवश्यकता थी तो मृतक लालजी चौधरी के दामाद रामजनक पुत्र झिनई निवासी भैंसाराजा थाना पैकोलिया से 70 हजार रुपये उधार लिया था.