बस्ती:सुरक्षा की दृष्टि से लंबी दूरी तय करने वाली बसों पर दो चालक अनिवार्य किए जाने पर संकट गहरा गया. इस समस्या से निपटने के लिए बस्ती डिपो बदलाव की तैयारी में है. दरअसल बस्ती डिपो की बसें जो लंबी दूरी तय करती हैं, उनमें से कुछ को नौसढ़ से ही वापस करने की योजना पर विचार चल रहा है. हालांकि इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी और डिपो को घाटा भी हो सकता है.
- हाल ही में आगरा-एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना के बाद निगम ने लंबी दूरी तक जाने वाली खासकर 300 किमी. मीटर से अधिक चलने वाली बस पर दो चालक भेजने का निर्णय लिया है.
- बस्ती से लखनऊ, गोरखपुर जाने वाली बस्ती डिपो की छह बसें ऐसी है, जिनकी दूरी 600 किमी. से अधिक हो रही है.
- ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से इन बसों को लखनऊ से बस्ती या गोरखपुर के बजाय नौसढ़ से ही वापस मंगाने की तैयारी है.
- इससे 300 किलोमीटर का जो मानक है वह मेंटेन रहेगा.
- बस्ती डीपो में 102 बसे हैं, जिसमें निगम की 86 जबकि अनुबंधित 16 बसे हैं.
- इन बसों के संचालन के लिए 300 से अधिक चालक चाहिए, लेकिन यहां 192 चालक ही हैं.