उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: महाराष्ट्र से आ रहा मजदूर सड़क हादसे में घायल, वायरल वीडियो का सीएम ऑफिस ने लिया संज्ञान - coronavirus

लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से आ रहा मजदूर यूपी के बस्ती जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने के बजाए पूछताछ करती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी देता स्थानीय नागरिक
जानकारी देता स्थानीय नागरिक

By

Published : May 15, 2020, 6:43 PM IST

बस्ती: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने के बजाए उससे पूछताछ करती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी हेमराज मीना ने जांच के आदेश दिए हैं.

तड़पत रहा घायल मजदूर

एसपी ने बताया कि सीओ और एसओ इस मामले की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई जी जाएगी. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि घायल युवक जमीन पर पड़ा हुआ तड़प रहा है और दारोगा राकेश कुमार डायरी और कलम निकालकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.

सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना ने तत्काल अफसरो को जांच के लिए भेजा, फिलहाल जांच अधिकारी की तरफ से अभी रिपोर्ट एसपी को नहीं सौंपी गई है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाई-वे के किनारे जब हादसे के बाद घायल मजदूर तड़प रहा था, तो स्थानीय पुलिस को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस उससे पूछताछ करती रही और 40 मिनट के बाद एम्बुलेंस पहुंची. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details