उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान मेले में उमड़ी भारी भीड़, बेहतर खेती के सिखाए गए गुर - कृषक जागरूकता कार्यक्रम

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के लिए बस्ती में किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में कृषि संबधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया

किसान मेला.
किसान मेला.

By

Published : Jan 22, 2021, 12:36 PM IST

बस्ती:एक तरफ जहां देश के किसान नए कृषि कानून विरोध में राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यूपी सरकार ब्लॉक स्तर पर किसान मेले का आयोजन कर किसानों व समूहों की महिलाओं को सम्मानित कर रही है. इसी क्रम में जनपद के विकास खण्ड के दुबौलिय में किसान मेले का आयोजन किया गया और क्षेत्रीय विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया.

किसानों का किया गया सम्मान
मेले में कृषि संबधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जनपद के 20 किसानों को सम्मानित किया गया. वहीं, क्षेत्रीय विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कृषि विभाग व किसानों द्वार लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया. किसानों को संबोधित करते हुए विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास के कार्यों के बारे जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों की सुरक्षा, खर पतवार, मृदा परीक्षण, उन्नतशील खेती करने के बारे में जानकारी दी.

मेले में उमड़ी भारी भीड़
विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने किसान मेले में प्रगति शील किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक आर वी सिंह ने किसानों को प्रशिक्षित किया और कृषि विभाग गन्ना द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों में लाभान्वित 35 किसानों को अतिथ ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान किसान मेले में भारी भीड़ दिखाई दी.

इसे भी पढे़ं-किसान मेलाः जादू के खेल से किया मनोरंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details