उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में 7वीं के छात्र का अपहरण, 50 लाख की फिरौती मांगी

बस्ती में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने 7वीं के छात्र का अपहरण कर लिया. अपहर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

बस्ती की न्यूज
बस्ती की न्यूज

By

Published : Apr 24, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 8:16 PM IST

बस्तीः जिले में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने 7वीं के छात्र का अपहरण हो गया. अपरहर्ताओं ने परिजनों से 50 की फिरौती मांगी है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. छानबीन में पुलिस की कई टीमें लगीं हैं.

बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र में 7वीं के छात्र अनिकेत का फिल्मी अंदाज में अपहरण हो गया. अपने घर से कुछ ही दूरी पर सब्जी लेने गए छात्र को पहले सड़क की दूसरी तरफ खड़े बाइक सवार दो युवकों ने बुलाया फिर उसे बाइक पर बिठाकर रफूचक्कर हो गए. इसके कुछ ही देर बाद अनिकेत के पिता के मोबाइल पर अपहरण की सूचना देते हुए 50 लाख फिरौती की मांग की गई.

यह बोले पुलिस अफसर.

अनिकेत के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वह कपड़े के व्यापारी हैं. उनकी रुधौली में कपड़े की छोटी दुकान है. एसपी तक सूचना पहुंची तो उन्होंने मौके का मुआयना किया और कुछ सुबूत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले उस मोबाइल को ट्रेस किया जिससे फिरौती के लिए फोन आया था तो पता चला वह नंबर कस्बे के ही एक चाय दुकानदार का है. उसका फोन अपहर्ताओं ने बहाने से मांगकर फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल किया था. इसके बाद अपहर्ता आगे निकल गए थे.

एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने भागने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया है उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की जा रही है. पुलिस टीमें छानबीन में जुटीं हैं. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details