बस्ती:कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिन्दू संगठन कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी समेत सभी सनातनियों और सामाजिक संगठनों ने कांवड़ यात्रा को इस बार रोकने का फैसला लिया. इस बार कांवड़ यात्री और श्रद्धालु अपने घरों में ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-पाठ करेंगे.
बस्ती: कोरोना वायरस के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित
कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गयी है. यह निर्णय शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के न्याय मार्ग स्थित कार्यालय में हुई सनातनियों की बैठक में लिया गया. कांवड़ यात्री और श्रद्धालु अपने घरों में ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-पाठ करेंगे.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्थानी ने कहा कि सावन में लगभग 10 लाख भक्त कांवड़ यात्रा में बाबा भदेश्वर नाथ समेत अन्य शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना के इस दौर में पूरा पुलिस प्रशासन मिलकर भी सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के नियमों का पालन नहीं करा पाएगा. इस वजह से कोरोना के तेजी से लोगों में फैलने की आशंका है. यह सभी के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
इसलिए वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए कांवड़ यात्रा को रोकने का निर्णय कारगर साबित होगा. यह निर्णय कांवड़ संघ समेत सभी की सहमति से लिया गया है, क्योंकि यह यात्रा जबरन नहीं रोकी जा सकती. उन्होंने कहा कि हम सभी ने सरकार और जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि वह इस साल जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा स्थगित कर दें.
कोरोना से बचाव की कोशिश
अज्जु हिंदुस्थानी ने कहा कि सभी लोग अपने घर पर ही पूजा करें, तभी इस वैश्विक महामारी को समाप्त किया जा सकता है. हम सबने यह संकल्प लिया है कि सभी संगठन कोरोना से बचाव की हर संभव कोशिश करेंगे.