बस्ती. बाबा के बुलडोजर को लेकर कहा जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्यवाही अब एक शगल बन गई है. बाबा का बुलडोजर अपराधियों के अवैध आशियानों पर चल रहा है. हालांकि बस्ती में बाबा के बुलडोजर पर एक जज साहब कुंडली मार कर बैठ गए. लाख कोशिश के बावजूद बाबा का बुलडोजर अपना काम नहीं कर पाया. उन्होंने 15 घंटे तक बाबा के बुलडोजर के आगे लेट कर विरोध जताया. इसके बाद अब जज साहब बाकायदा खटिया डालकर बैठे हुए हैं. बाबा का बुलडोजर जज साहब के हटने के इंतजार में खड़ा है.
गौरतलब है कि हरैया थानांतर्गत छपिया शुक्ल गांव में नहर खुदाई कर रही जेसीबी के आगे जमीन पर एक न्यायिक अधिकारी लेट गए. अपनी जमीन को जबरदस्ती खोदने का आरोप लागते हुए कार्य रूकवा दिया. सूचना पर जिले के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. अधिकारी न्यायिक अधिकारी को समझाने का प्रयास करते रहे. हर्रैया-रजवाहा नहर लगभग 28.5 किमी खुदाई होनी थी. नहर की खुदाई लगभग पूरी हो गई है. केवल छपिया शुक्ल निवासी जगदीश प्रसाद शुक्ल की जमीन की खुदाई बाकी थी.
जगदीश प्रसाद शुक्ल अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र देकर अपनी जमीन में नहर बनाने का विरोध भी जताया है लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार जय मंगल सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर उनकी जमीन में जेसीबी से खुदाई शुरू करवा दी. परिजन मयंक और योगेंद्र ने विरोध किया तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. छुट्टी लेकर घर आए जगदीश प्रसाद शुक्ल के पुत्र अपर जिला जज मनोज कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे और खुदाई रोकने लगे तो ठेकेदार नहीं माने.