बस्ती:हरैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने 6 सालों से लंबित बांध काम को मात्र 23 दिन में पूरा कराकर अधिकारियों के लिए एक नजीर पेश की है. इस बांध के निर्माण से दर्जनों गांव तो सुरक्षित हो ही गए, साथ ही हाइवे भी अब सुरक्षित रहेगा.
हरैया क्षेत्र के केशवपुर-विक्रमजोत बांध का निर्माण कार्य पिछले 6 सालों से लंबित पड़ा हुआ था. इसकी वजह से दर्जनों गांव हर साल बाढ़ का कहर झेल रहे थे. हालत ये थी कि बाढ़ का पानी एनएच 28 हाइवे तक चला आता था. लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कई सालों से लंबित काम को मात्र 23 दिन मेंं पूरा करा दिया. बांध का काम पूरा होने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं.