उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 6 साल से लंबित बांध का काम महज 23 दिन में हुआ पूरा - joint magistrate prem prakash meena

यूपी के बस्ती जिले में 6 साल से लंबित बांध के काम को महज 23 दिन में पूरा किया गया. हरैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशन पर बांध का काम पूरा हुआ.

बांध.
बांध.

By

Published : Jul 1, 2020, 2:24 PM IST

बस्ती:हरैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने 6 सालों से लंबित बांध काम को मात्र 23 दिन में पूरा कराकर अधिकारियों के लिए एक नजीर पेश की है. इस बांध के निर्माण से दर्जनों गांव तो सुरक्षित हो ही गए, साथ ही हाइवे भी अब सुरक्षित रहेगा.

जानकारी देते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा.

हरैया क्षेत्र के केशवपुर-विक्रमजोत बांध का निर्माण कार्य पिछले 6 सालों से लंबित पड़ा हुआ था. इसकी वजह से दर्जनों गांव हर साल बाढ़ का कहर झेल रहे थे. हालत ये थी कि बाढ़ का पानी एनएच 28 हाइवे तक चला आता था. लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कई सालों से लंबित काम को मात्र 23 दिन मेंं पूरा करा दिया. बांध का काम पूरा होने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि केशवपुर-विक्रमजोत बांध का काम अलग-अलग कारणों की वजह से पिछले 6 साल से लंबित था. प्रशासन बारिश के पहले काम को पूरा कराने के लिए जुटा था, जिसमें जनसहयोग की मदद से काम को महज 23 दिन में पूरा करा लिया गया.

इसे भी पढ़ें-बेघरों को न मिल सका आसरा, गरीबों के आवास पर अमीरों का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details