बस्ती:बीजेपी के 'मैं हूं चौकीदार' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगी सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह रविवार को बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी में हार का डर सता रहा है. इसलिए वह केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वहां 50 प्रतिशत से ज्यादा अल्पसंख्यक वोट हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत कूच कर गए हैं. कांग्रेस ने यह फैसला किया है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. जय प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए वायनाड से लड़ रहे हैं. अगली बार से यह भी व्यवस्था खत्म हो जाएगी.