उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जिला प्रशासन ने सील किया एक और हॉट स्पॉट, पुलिस बल तैनात

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए देश भर में दूसरा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं बस्ती जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए मिल्लतनगर, तुरकहिया और गिदही के अलावा जमोहरा गांव को चौथा कोरोना हॉट स्पॉट् चिन्हित करते हुए सील कर दिया.

बस्ती का जमोहरा गांव कोरोना हॉटस्पॉट घोषित.
बस्ती का जमोहरा गांव कोरोना हॉटस्पॉट घोषित.

By

Published : Apr 16, 2020, 9:17 AM IST

बस्तीःयूपी के 15 जिलों में कई हॉट स्पॉट्स सील होने पर भी कोरोना मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. बस्ती जिला प्रशासन ने भी शासन के आदेशानुसार तीन हॉट स्पॉट्स चिन्हित कर सील किए थे, लेकिन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक और हॉट स्पॉट्स सील कर दिया. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से इसका कारण नहीं बताया गया है.

बस्ती का जमोहरा गांव कोरोना हॉटस्पॉट घोषित.

बस्ती में चौथा कोरोना हॉट स्पॉट

शासन के निर्देश पर जिन 15 जिलों में हॉट स्पॉट्स को सील किया गया था, उनमें बस्ती जनपद भी शामिल था. जिले में तीन हॉट स्पॉट्स मिल्लतनगर, तुरकहिया और गिदही को सील कर दिया गया था. यह सभी वह क्षेत्र थे जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं बुधवार शाम मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम जमोहरा को भी डीएम आशुतोष निरंजन ने हॉट स्पॉट घोषित कर सील करने का आदेश दे दिया, जिसके बाद से वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बस्ती में अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव

हॉट स्पॉट घोषित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के बाहर आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि जमोहरा गांव को क्यों हॉट स्पॉट चिन्हित किया गया है, यह जिला प्रशासन की तरफ से नहीं बताया गया. वहीं जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिलने की चर्चा है. बुधवार को बस्ती मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर पहले क्वारेंटाइन किए गए दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन दोनों को पिछले दिनों पुलिस ने जमाती बताकर मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटीन कराया था. अब तक बस्ती में एक मृतक सहित कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिले में एक और हॉट स्पॉट बनने से लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details