बस्ती:दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल31तबलीगी जमाती जिले के मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए हैं. वहीं अब ये लोग मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए हैं. क्वारंटाइन सेंटर का शाकाहारी भोजन इन्हें रास नहीं आ रहा है. इन लोगों ने अंडा, बिरयानी और टीवी के लिए शनिवार रात को जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं एक नर्स ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बदतमीजी भी की. इस कारण इन लोगों का इलाज करने में मेडिकल स्टॉफ को काफी दिक्कत हो रही है.
जानकारी देते कैंटीन प्रभारी संजय. मनोरंजन के लिए मांग रहे LED टीवी
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में तबलीगी जमातियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ किए जा रहे व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर में शाकाहारी भोजन की बजाय तबलीगी जमाती अंडे और बिरयानी की मांग कर रहे हैं. यही नहीं मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी मांग रहे हैं. वार्ड में साफ-सफाई और इलाज करने पहुंच रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें अपशब्द कह रहे हैं. वायरस के खतरे से बेपरवाह ये लोग क्वारंटाइन वार्ड के बाद इधर-उधर घूमते भी दिखे, जिससे स्टाफ सकते में है.
खाने के लिए मांग रहे बिरयानी और अंडे
मेडिकल कॉलेज के कैंटीन प्रभारी संजय ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए इन लोगों को तय शेड्यूल के अनुसार भोजन परोसा जा रहा है. वायरस के खतरे से बेपरवाह इन लोगों और अन्य क्वारंटाइन संदिग्धों को सादा भोजन रास नहीं आ रहा है. मना करने के बाद भी यह वार्ड के बाहर घूम रहे हैं. कुछ तो ऐसे हैं, जो स्वास्थ्य कर्मियों से खाने के लिए नानवेज और बिरयानी की डिमांड कर रहे हैं.
मेन्यू के हिसाब से मिलेगा खाना
कैंटीन प्रभारी संजय ने बताया कि इन लोगों को कैंटीन से सुबह नाश्ता में पोहा और चाय दिया जा रहा है. दिन में 11 बजे फल और दोपहर बाद चावल-दाल, रोटी-सब्जी और सलाद युक्त भोजन दिया जा रहा है. रात में भी यही खाना दिया जा रहा है, बस सब्जी बदल दी जाती है. संजय ने बताया कि कुछ ऐसे भी लोग भर्ती हैं, जिनको नानवेज चाहिए, जिसे अस्पताल में देने की मनाही है. खाना परोसते समय कैंटीन के कर्मचारियों को जमाती व अन्य क्वारंटाइन हुए लोग धमका भी रहे हैं. वहीं भोजन व्यवस्था प्रभारी उमा शंकर सिंह ने बताया कि मेन्यू में जो तय है, वही खाना मिलेगा. ये लोग कैंटीन के कर्मचारियों से क्या खाना मांग रहे हैं, इससे कोई मतलब नहीं है.
नर्सों से की बदतमीजी
मेडिकल कॉलेज डेस्क बोर्ड रजिस्ट्रेशन प्रभारी टीपी गुप्ता ने बताया कि यहां तमिलनाडु व मध्य प्रदेश के 10-10, दिल्ली के सात, हरियाणा के तीन व बिहार के एक जमाती क्वारंटाइन हैं. इन सभी को 16 कमरों में रखा गया है. बीती रात को दवा और अन्य सामान देने गईं स्टॉफ नर्सों के साथ इनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत आई हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई. जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सीएमएस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.
मामले की जांच की जा रही: कॉलेज प्रिंसिपल
वहीं मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों की शिकायतें मिल रही हैं. पता चला है कि तबलीगी जमाती खाना परोसने वाले कैंटीन के कर्मचारियों और क्वारंटाइन किए गए अन्य लोगों को धमकाते हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है.