उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ग्रस्त इलाकों का जलशक्ति मंत्री ने किया दौरा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

मानसून से पहले यूपी सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बलिया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. मंत्री महेंद्र सिंह ने नदी किनारे बोरियां और बंधों को ठीक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण

By

Published : Jun 4, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ:मानसून से पूर्व बाढ़ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए योगी सरकार के मंत्री दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को जलशक्ति मंत्री जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन, इस दौरान मंत्री के साथ मौजूद दो बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला और रवि सोनकर बिना मास्क लगाए कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाते नजर आए. इतना ही नहीं उनके समर्थक भी बिना मास्क के ही मंत्री जी के साथ कदम ताल मिलाते दिखे.

जानकारी देते जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह.

तटीय इलाकों का दौरा कर लिया जायजा
प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर पर करोड़ों रुपये की चल रही विभिन्न परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार को सख्त निर्देश दिए कि संभावित बाढ़ से पूर्व सभी कार्यों को पूरा करें. तटबंध का नोज सही करें और सीसीटीवी की निगरानी में सभी कार्यों को पूरा कराया जाए. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल, हरैया विधायक अजय सिंह, महादेवा विधायक रवि सोनकर और भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला भी जलशक्ति मंत्री के साथ तटीय इलाकों का दौरा किया.

इसे भी पढ़ें-Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर

मंत्री ने कहा इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक बाढ़ आने की संभावना है. इस लिए हर हाल हमें पूरी तरह से तैयार रहना है. मंत्री ने चीफ इंजीनियर आलोक जैन से निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 4, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details