उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पराली जलाने पर अर्थदण्ड के साथ होगी जेल, डीएम ने दिए सख्त निर्देश - पराली जलाने पर अर्थदण्ड के साथ होगी जेल

यूपी के बस्ती में पराली जलाए जाने को लेकर डीएम ने सख्त आदेश दिया है. अगर पराली जलाते हुए कोई पकड़ा जाता है. उसे अर्थदण्ड के साथ जेल भी हो सकती है.

पराली जलाने पर अर्थदण्ड के साथ होगी जेल

By

Published : Nov 23, 2019, 9:30 PM IST

बस्ती:बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में पराली जलाए जाने को लेकर डीएम ने सख्त आदेश दिया है. आदेश के अनुसार अगर अब कोई भी अपशिष्ट खेतों में पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे अर्थदण्ड देने के साथ जेल भी हो सकती है.

पराली जलाने पर अर्थदण्ड के साथ होगी जेल.
प्रदूषण को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए शासन और जिले स्तर से सेल का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी विकास खण्ड के अधिकारियों और तहसीलों में एसडीएम स्तर पर एक सचल दस्ता को दी गई है. इस टीम का केवल एक ही काम है कि क्षेत्रों में पराली न जलाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करना और लोगों को जागरूक करना कि पराली जलाने से वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान, उठाया सवाल

इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सभा में प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल को भी इस कार्य के लिए लगाया गया है. प्रशासन की मानें तो अभी तक पराली जलाने वाले लगभग एक दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई है और कुछ लोगों पर अर्थदण्ड भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details