बस्ती: सीएचसी कप्तानगंज में शनिवार को इलाज के लिए पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता विनीत तिवारी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. भाजपा आलाकमान ने इस मामले की जांच अपने स्तर से शुरू करवा दी है. इसको लेकर बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेताओं की टीम जांच करने पहुंची और पीड़ित बीजेपी नेता, आरोपी और मरीज से अलग-अलग बात की.
बस्ती : बीजेपी नेता की पिटाई के बाद जांच टीम ने प्रदेश नेतृत्व को भेजी रिपोर्ट - बीजेपी नेता की पिटाई के बाद जांच शुरू
बस्ती में दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद के समर्थकों ने बीजेपी नेता की पिटाई कर दी थी. इसी के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने अपने दो वरिष्ठ साथियों के साथ प्रदेश आलाकमान के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच की.
बस्ती में दो दिन पहले भाजपा नेता की पिटाई
दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद के समर्थकों ने बीजेपी नेता मनीष तिवारी की पिटाई कर दी थी. समर्थकों ने महज इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने एक मरीज के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर डॉक्टर से पूछताछ की थी. बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. इस मामले में बीजेपी नेता की पिटाई करने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
प्रदेश आलाकमान के निर्देश पर की जांच
बीजेपी नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने अपने दो वरिष्ठ साथियों के साथ प्रदेश आलाकमान के निर्देश पर मामले की जांच की. उन्होंने सबसे पहले मरीज के घर जाकर जांच पड़ताल की, जिसकी पैरवी करने बीजेपी नेता विनीत तिवारी अस्पताल गए थे. इसके बाद टीम ने पीड़ित बीजेपी नेता विनीत तिवारी से भी पूछताछ की. अंत में आरोपी डॉक्टर विनोद से भी मारपीट की घटना को लेकर जानकारी हासिल की. इतना ही नहीं जांच टीम ने कप्तानगंज थाने के थानेदार से भी पूरे प्रकरण पर बात की. टीम ने भाजपा आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.