बस्तीः जनपद के बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi) को कोर्ट में हाजिर न होने कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट( Additional Chief Judicial Magistrate Basti ) एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court Basti) ने हाजिर होने का अंतिम वारंट जारी किया. कोर्ट ने एसपी को 11 नवंबर 2022 तक कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश जारी किया है. सांसद को कोर्ट से पहले ही तीन बार हाजिर होने का वांरट जारी हो चुका है.
बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश - एमपी एमएलए कोर्ट बस्ती
14:23 November 07
एमपी एमएलए कोर्ट ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी और उनके भाइयों के खिलाफ जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट ((MP MLA Court) ने अंतिम वारंट जारी कर दिया है. इसके पहले भी कोर्ट ने बीजेपी सांसद व उनके भाइयों सुभाष द्विवेदी और बागीश द्विवेदी के खिलाफ 3 बार वारंट जारी किया था. लेकिन सांसद और उनके भाई कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट के जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी को कड़ा पत्र जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक को यह आदेश दिया कि उक्त अभियुक्त गणों को हर हाल में 11 नवंबर 2022 को कोर्ट में हाजिर कराएं.
गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद और उनके भाइयों के खिलाफ वर्ष 2019 में एक चुनाव के दौरान वादी से मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में धारा 323,324,504,508 के तहत नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद न्यायालय में लगातार इसका ट्रायल चल रह है. सांसद के गैर हाजिर होने के चलते कोर्ट में दिन प्रतिदिन यह मामला लंबित होता चला जा रहा था. कोर्ट ने कई बार नोटिस भी जारी किया.लेकिन भाजपा सांसद व उनके भाई कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक को यह आदेश दिया है कि सांसद हरीश द्विवेदी व उनके दोनों भाइयों को 11 नवंबर को हर हाल में हाजिर कराएं. ताकि कोर्ट की अग्रिम कार्यवाही की जा सके.
यह भी पढ़ें-रामपुर में भाजपा का दूसरा पसमांदा सम्मेलन कल, ये नेता जुटेंगे