बस्ती:जनपद में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस का एक थानेदार पुलिस महकमे की नाक कटाने पर आमादा है. फरियादी न्याय के लिए जब इस थाने में आते है तो थानेदार दबंगई दिखाते हुए फरियादी का भगा देता है या उसकी पिटाई कर दी. ऐसे ही दो फरियादी ने एसपी आशीष श्रीवास्तव के पास पहुंचकर इस थानेदार की शिकायत की.
मुंडेरवा थाने की थानेदारी संभाल रहे कुंवर सत्येंद्र सिंह पर एसपी बल्कि डीएम के आदेश का भी कोई असर नहीं होता है. मुकदमा दर्ज करने में एसओ की हीलाहवाली और लापरवाही फरियादियों को मजबूर होकर एसपी के दरबार न्याय के लिए पहुंचना पड़ता है.
मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां दिव्यांग मोहम्मद सईद को मामूली विवाद में रामपुर चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडे अपने साथ ले गए और थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस मामले में जब पीड़ित सईद ने थाने में जाकर कार्रवाई के लिए शिकायत किया तो थानेदार ने उल्टा दिव्यांग मोहम्मद सईद पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित सईद परिजनों के साथ जाकर डीएम से मेडिकल कराने की गुहार लगाई. तब जाकर डीएम ने पुलिस और स्वास्थ्य टीम को पीड़ित का तत्काल मेडिकल कराने का आदेश दिया. तब जाकर सईद का मेडिकल हो पाया. दारोगा ने 2 जून को सईद की पिटाई की थी. जिसके बाद अब तक उसका मेडिकल नहीं हुआ था.